Fatehpur: भ्रष्टाचार को लेकर डीएम ने की सख्त कार्यवाई, उठाया ये कदम

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में भ्रष्टाचार के आरोप में डीएम संजीव ने बड़ी कार्यवाई की है। उन्होंने कार्यवाई करते हुए ये सख्त कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर



फतेहपुरः भ्रष्टाचार के आरोप में डीएम संजीव ने बड़ी कार्यवाई की है। डीएम ने ग्राम प्रधान को बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा सेक्रेटरी को निलंबित करते हुए तकनीकी सहायक के खिलाफ भी कार्यवाई के आदेश दिए है। 

मामला खजुहा ब्लॉक के रणमस्तपुर गांव का है, जहां सूरज निषाद नाम के व्यक्ति ने डीएम को दिए गए शिकायती शपथ पत्र में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर सरकारी धनराशि गबन करने का गंभीर आरोप लगाया था।

इस बारे में जब डीएम ने जांच करवाई तो राज्यवित्त और 14वें वित्त में 27 हजार 5 सौ 57 रुपये सरकारी धनराशि का गबन करने का आरोप सही पाया गया। जिसके बाद डीएम ने पंचायतीराज एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी को बर्खास्त कर दिया। 

इसके अलावा सेक्रेटरी बच्छराज को निलंबित करते हुए तकनीकी सहायक रवि शंकर के खिलाफ भी कार्यवाई के आदेश दिए है। डीएम संजीव सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान के बर्खास्तगी के बाद दोषी पाए गए तीनो आरोपियों से सरकारी धनराशि की रिकवरी की कार्यवाई कराई जा रही है। 










संबंधित समाचार