हिंदी
फतेहपुर के विकास खंड तेलियानी में शुक्रवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने गेहूं की क्रॉप कटिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: सदर तहसील के विकास खंड तेलियानी अंतर्गत ग्राम पंचायत सनगांव में शुक्रवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने गेहूं की क्रॉप कटिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार अलग-अलग किसानों के खेतों में कटाई कर उपज का आकलन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कृषक अकील अहमद के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 15.900 किलोग्राम गेहूं की उपज हुई, जिसका औसत 36.700 कुंतल प्रति हेक्टेयर निकला। वहीं, मकसूद खां के खेत से 16.100 किलोग्राम उपज मिली और औसत 37.180 कुंतल रहा। आशीष कुमार के खेत से 15.200 किलोग्राम (35.10 कुंतल प्रति हेक्टेयर) और मोहम्मद नफीस के खेत से 15.600 किलोग्राम (36.03 कुंतल प्रति हेक्टेयर) गेहूं प्राप्त हुआ।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को CCE एग्री एप में पूरी जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि खाली पड़ी शासकीय जमीनों पर पौधरोपण कराया जाए।
डीएम ने ग्रामीण स्टेडियम का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने ओपन जिम, पाथवे, गार्ड रूम और शौचालय की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पार्क की खाली जमीन पर घास लगाने का भी सुझाव दिया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल और ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।