Credit Card रखतें हैं तो पढ़ें ये खबर, जानिये यूपी के फतेहपुर में कैसे हुआ Cyber Fraud
फतेहपुर जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑनलाइन ठगी के एक बडे मामले का पर्दाफाश किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति को उसकी पूरी रकम वापस दिलाई है। खागा तहसील के ग्राम उमरा निवासी धर्मेन्द्र राय के साथ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 1 लाख 4 हजार 900 रुपये की ठगी हुई थी।
क्रडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी
पीड़ित धर्मेन्द्र राय ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और ओटीपी पूछकर उनके आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से 1,04,900 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: पहुंचे थे गाजे बाजे लेकर, मुंह लटकाये लौटे बाराती, दुल्हा बेहोश; जानिये पूरी घटना
साइबर क्राइम पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने संबंधित बैंक और मर्चेंट से संपर्क कर ट्रांसफर की गई राशि को होल्ड कराया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूरी धनराशि पीड़ित के क्रेडिट कार्ड में वापस करा दी गई।
साइबर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में किसान के घर रात के अंधेरे में बरपा कहर, जानिये ये दर्दनाक घटना
इस सफल कार्रवाई में साइबर क्राइम निरीक्षक मोहम्मद कमर खान, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह समेत चार अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही।
धर्मेन्द्र राय ने जनपदीय उच्चाधिकारियों और साइबर क्राइम पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। यह सफलता साइबर ठगी के मामलों में पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता को दर्शाती है।