फतेहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, गौकशी की साजिश को किया नाकाम, जानिए पूरा मामला

फतेहपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस की टीम ने गौकशी की कोशिश को नाकाम किया। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2025, 2:12 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: पुलिस ने गौकशी की बड़ी वारदात को नाकाम करते हुए हथगाम थाना क्षेत्र में दो अपराधियों को घेर लिया। बता दें, बृहस्पतिवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी शब्बीर कुरैशी (35) को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।  

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई 

थाना प्रभारी निकेत भारद्वाज और इंटेलिजेंस विंग प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी को सूचना मिली थी कि चम्पतपुर गांव के राम चंद्र तिवारी के आम के बाग में दो अपराधी गौकशी की तैयारी कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि दोनों अपराधी एक बछड़े को काटने की कोशिश कर रहे थे।  

मुठभेड़ में पुलिस की कार्रवाई

पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बांदा जिले का शब्बीर कुरैशी घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

मौके से बरामदगी

पुलिस ने मौके से एक जिंदा बछड़ा, गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधी शब्बीर कुरैशी के खिलाफ बांदा और फतेहपुर में गौकशी और अन्य गंभीर अपराधों के कुल 8 मामले दर्ज हैं।  

फरार अपराधी की तलाश जारी

पुलिस टीम ने बताया कि फरार अपराधी की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।