फतेहपुर में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर

यूपी के फतेहपुर में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 17 July 2024, 9:51 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अढावल गांव में मंगलवार की सुबह एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को खेत में बेसुध हालत में पाया गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गये तो उन्होंने देखा कि एक युवक और एक युवती तड़प रहे हैं। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और एम्बुलेंस की व्यवस्था की। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बता दें कि युवती अढावल गांव की निवासी है और युवक जमरौली गांव का रहने वाला है। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं और उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग की जानकारी घरवालों को होने के बाद दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह प्रेम प्रसंग का मामला है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों के परिजनों से भी पूछताछ की है।  

 

Published : 
  • 17 July 2024, 9:51 PM IST

Advertisement
Advertisement