फतेहपुर: ठेकेदारों ने रोका मजदूरों का वेतन, श्रमिक पहुंचे SP और DM के पास, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मजदूरों ने ठेकेदारों पर कार्य कराने के बाद पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2024, 6:23 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में कुछ मजदूरों ने ठेकेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदारों ने उनसे काम करवाने के बाद उनके पैसे लौटाने से साफ इंकार कर दिया।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह मामला फतेहपुर में ललौली के पवारनपुर गांव का है। जहां जल जीवन मिशन के तहत कार्य करने वाले मजदूरों ने राजस्थान के रहने वाले विक्रम सैनी और दीपक जोशी के खिलाफ कार्य कराने के बाद पैसा न देने का आरोप लगाया है। 

जल जीवन मिशन के तहत कार्य करने वाले मजदूरों ने ठेकेदारों के खिलाफ उनके पैसे ना लौटाने का आरोप लगाया है।

पीड़ित मजदूरों का कहना है कि वह अपने पैसे न मिलने से काफी परेशान हैं। 

पीड़ित मजदूरों ने SP और DM को शिकायती पत्र देकर ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मदद की गुहार लगाई है।