फतेहपुर: भाजपा कार्यकर्ता ने लगाई फांसी, हालत गंभीर
फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता ने प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता ने कथित सदर कोतवाली प्रभारी की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली। पीड़ित की हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी, जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने फांसी लगाने से पहले अपना एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें वह रोते हुए अपनी पीड़ा सुना रहा है।
यह भी पढ़ें |
Suicide in UP: फतेहपुर में किशोर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
युवक भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का पदाधिकारी है, जिससे पार्टी में भी भारी असंतोष फैल गया है, वही घटना से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस ऑफिस का घेराव किया और कोतवाल तारकेश्वर राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। इस मामले में एएसपी ने सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में मंदबुद्धि किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
फिलहाल, पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसका इलाज कानपुर में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।