Crime in Fatehpur: पॉक्सो एक्ट में फरार बाल अपचारी में पकड़ा गया, जानिये हैरान करने वाला मामला

फतेहपुर जिले के धाता थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में फरार चल रहे एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 February 2025, 5:36 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के धाता थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे एक बाल अपचारी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी रिंकू पुत्र सियाराम (23), निवासी ग्राम सेमरी, थाना धाता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज, न्यायालय ने भेजा जेल 

यह मामला थाना धाता में दर्ज मुकदमा संख्या 17/2025 से जुड़ा है, जिसमें धारा 70 (2) BNS और पॉक्सो एक्ट की धारा 5(छ)/6 के तहत कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी किशनपुर कृष्ण कुमार यादव और कॉन्स्टेबल कुलदीप कुमार की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 26 February 2025, 5:36 PM IST