FASTag: आज से हर गाड़ी के लिए फास्टैग है जरूरी, जान लें इससे जुड़ी कुछ खास बातें

डीएन ब्यूरो

सरकार ने सभी टोल पर फास्टैग आज रात 12 बजे से अनिवार्य कर दिया गया है। बिना फास्टैग वाली गाड़ियों को टोल से गुजरने पर दोगुना टोल देना पड़ेगा। जानें इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

FASTag जरूरी है

आज रात 12 बजे के बाद से (15-16 फरवरी की आधी रात) देशभर में सभी गाड़ियों के लिए FASTag अनिवार्य हो जाएगा। ऐसे में आप अगर कल सुबह हाईवे से सफर करने वाले हैं तो यहां जान लीजिए कि आपकी गाड़ी के लिए FASTag जरूरी है या नहीं।

टोल प्लाजा से गुजरने के लिए आपके पास FASTag होना जरूरी

अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट सफेद रंग की है तो फिर हाइवे पर टोल प्लाजा से गुजरने के लिए आपके पास FASTag होना जरूरी है।

टोल-प्लाजा के हिसाब से तय पैसे अपने आप कट जाते हैं

फ़ास्टैग की चिप स्टीकर के रूप में गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगी होती है। जैसे ही गाड़ी टोल-प्लाजा से होकर गुजरती है, टोल-प्लाज़ा पर लगा सेंसर इस चिप को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन की मदद से रीड करता है और उस टोल-प्लाजा के हिसाब से तय पैसे अपने आप कट जाते हैं।

बिना फास्टैग वाली गाड़ियों को दोगुना टोल टैक्स

एनएचएआई द्वारा जारी की गाइडलाइन के अनुसार बिना फास्टैग वाली गाड़ियों को दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा।

देशभर में 40,000 से ज्यादा केंद्र

NHAI ने देशभर में 40,000 से ज्यादा केंद्र स्थापित किए हैं, जहां से आप FASTag खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट, पेटीएम और अन्य डिजिटल वॉलेट कंपनियां भी इसकी बिक्री कर रही है

इसके अलावा फ्लिपकार्ट, पेटीएम और अन्य डिजिटल वॉलेट कंपनियां भी इसकी बिक्री कर रही है, तो आप इसे घर बैठे मंगाकर भी अपनी कार की सामने वाली विंडस्क्रीन पर लगा सकते हैं।








संबंधित समाचार