

यूपी के फर्रुखाबाद में सोमवार को एक एटीएम से नकली नोट निकलने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में सोमवार को कोतवाली (Police Station)) के सामने लगे इंडिया 1 एटीएम (ATM) से 200 और 100 के नकली नोट (Fake notes) निकलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित युवक ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर (Complaint) दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सदर कोतवाली के सामने लगे इंडिया 1 एटीएम (India 1 ATM installed in front of Sadar Kotwali) का है।
जानकारी के अनुसार एक युवक सदर कोतवाली के पास लगे इंडिया 1 एटीएम से पैसे निकाले। इस दौरान एटीएम से 200 व 100 के नकली नोट निकले। जिससे वह घबराकर बाहर आ गया। नकली नोट निकलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने शिकायत पर नहीं दिया ध्यान
पीड़ित युवक संजु ने कहा कि वह एटीएम में पैसे निकालने गया था। इस दौरान एटीएम से 200 व 100 के नकली नोट निकले, जिससे वह घबरा गया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की। हालांकि पीडि़त युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया और उसे कोतवाली से भगा दिया।
एटीएम से टूटा भरोसा
जानकारी के अनुसार नकली नोट मिलने से लोग आशंकित हैं और बैंकिंग व्यवस्था की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। लोग चिंतित हैं कि यदि एटीएम से नकली नोट निकलने का सिलसिला जारी रहा, तो आम जनता को आर्थिक नुकसान हो सकता है।
बैंकिंग प्रणाली पर लगी सेंध
इस घटना ने बैंक और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक तरफ बैंक से नकली नोट निकलना एक गंभीर मामला है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस का इस मामले में कार्रवाई न करना और शिकायतकर्ता की बात न सुनना भी नागरिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों पर सवाल खड़ा करता है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/