किसानों और आदिवासियों ने निकाला मार्च, कई मांगों के साथ जा रहे मुबंई

उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले से हजारों किसानों और आदिवासियों ने प्याज उत्पादकों को 600 रुपये प्रति क्विंटल की तत्काल वित्तीय राहत देने, 12 घंटे के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति और कृषि ऋण की माफी सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को मुंबई की ओर मार्च निकाला। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 March 2023, 1:27 PM IST
google-preferred

मुंबई: उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले से हजारों किसानों और आदिवासियों ने प्याज उत्पादकों को 600 रुपये प्रति क्विंटल की तत्काल वित्तीय राहत देने, 12 घंटे के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति और कृषि ऋण की माफी सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को मुंबई की ओर मार्च निकाला।

उन्होंने सोयाबीन, कपास और अरहर की कीमतों में गिरावट को रोकने और हाल में बेमौसम बारिश एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत देने के लिए कदम उठाए जाने की भी मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने 2005 के बाद सेवा में शामिल होने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करने की मांग की।

बंदरगाह और खनन मंत्री दादा भुसे ने कहा कि सरकार किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को बैठक करेगी और किसानों एवं आदिवासियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सहमति बनने की उम्मीद है।

Published : 
  • 15 March 2023, 1:27 PM IST

Advertisement
Advertisement