Farmer Protest in Delhi: जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत, करेंगे बेरोजगारी और MSP के खिलाफ प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज कई राज्यों के किसानों का जमावड़ा होगा। सभी किसान बेरोजगारी के खिलाफ का प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा होंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होते किसान
प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होते किसान


नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर आज कई राज्य के किसान फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के उचित कार्यान्वयन की मांग और बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों के धरना प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों को बढ़ा दिया गया है।

पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के सिंघू सीमा और गाजीपुर सीमा पर और अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है। साथ ही इन सीमाओं पर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें | Farmer Protest: बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरी अपडेट

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा बलों की तैनाती

बीते गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के किसानों की एक छतरी संस्था ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में धरना देने की घोषणा की थी। किसानों ने अपनी लंबित मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए इस धरने का आह्वान किया है। प्रदर्शन के दौरान किसान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौपेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा में तकरीबन 40 कृषि संगठन शामिल हैं। सभी किसान एमएसपी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होंगे। किसानों ने दावा किया है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह लंबे समय तक प्रदर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | ‘जनता की अदालत’ से केजरीवाल ने भरी हुंकार, कहा कुर्सी की भूख नहीं










संबंधित समाचार