पारिवारिक कलह ने ली एक और जान, सौतेली मां के लालच और संपत्ति विवाद में युवक ने तोड़ा दम

ख़जनी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला जान आपका परिवार से विश्वास ही उठ जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2025, 3:22 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद और अचल संपत्ति को लेकर लंबे समय से चल रहे तनाव ने एक बेटे को जिंदगी से हार मानने पर मजबूर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार  ग्राम बिशुनपुरा के मूल निवासी लक्ष्मण पाठक  पुत्र स्बर्गीय बिंध्याचल पाठक  उम्र (45 वर्ष), खजनी कस्बा क्षेत्र के बरी बन्दुआरी में स्थित अपने पूर्वजों के मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण पिछले कई वर्षों से पारिवारिक कलह से जूझ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, उनके पिता की दूसरी पत्नी ने सारी अचल संपत्ति अपने नाम कर ली थी, जिससे लक्ष्मण मानसिक रूप से बेहद परेशान थे।

दिन-प्रतिदिन संपत्ति को लेकर होने वाले विवाद ने उनके मनोबल को पूरी तरह तोड़ दिया था। यहां तक कि उनके परिवार को घर से बाहर निकालने की धमकियां भी दी जा रही थीं।आज बुधवार  को उनके मकान में उस समय सनसनी फैल गई जब लक्ष्मण की लाश बरामदे में कुंडी से लटकी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। एक जिम्मेदार पिता, पति और बेटा—जो अपनों के लिए सबकुछ सहता रहा—आखिरकार उस कलह से टूट गया, जिसने उसके पूरे अस्तित्व को जकड़ लिया था।लक्ष्मण अपने पीछे पत्नी और  दो मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं, जो अब भगवान के भरोसे हैं। यह सिर्फ एक आत्महत्या नहीं, बल्कि एक परिवारिक तंत्र की असफलता की दर्दनाक कहानी है।

Published :