पटना: फागू चौहान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में ली शपथ

डीएन ब्यूरो

बिहार के 40वें राज्यपाल के रूप में फागू चौहान ने सोमवार को शपथ ली। राजभवन में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही ने उन्हें राज्यपाल-पद की शपथ दिलाई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फागू चौहान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
फागू चौहान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


पटना: आज सोमवार को बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान ने शपथ ली है। वो बिहार के 40वें राज्यपाल हैं। फागू चौहान के शपथग्रहण राजभवन में आयोजित किया गया था। 

यह भी पढ़ें: बिहार में देह व्यापार को लेकर विधायक पर कार्रवाई की तैयारी शुरू, घर के नंबर से जुड़ें है कई सबूत

फागू चौहान को चीफ जस्टिस ए पी साही ने शपथ दिलाई थी। इस दौरान वहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और नीतीश कैबिनेट के कई मंत्रियों और अन्य लोग मौजूद थें। इससे पहले लालजी टंडन इस पद पर मौजूद थें। उनके बाद इस फागू चौहान को ये पद दिया गया।

यह भी पढ़े: बिहार: आसमान से गिरे पत्‍थर में चिपकता है चुंबक, जांच से सुलझेगा रहस्‍य

बता दें कि फागू चौहान 1985 में दलित मजदूर किसान पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर घोसी से विधानसभा चुनाव जीते थे। फागू चौहान रविवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचते थें जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राज्य मंत्रियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।










संबंधित समाचार