इटावा: आकाशीय बिजली का कहर, किसान समेत एक दर्जन मवेशियो की मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के विभिन्न इलाकों में आज दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के विभिन्न इलाकों में आज दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। आकाशीय बिजली गिरने से जिले भर में करीब एक दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत भी हुई है।
इटावा के अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में एक शख्स के मरने की सूचना मिली है जबकि एक अन्य घायल हुआ है विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली से कई मवेशियों के भी गिरने की सूचनाओं मुख्यालय तक पहुंची है। राजस्व विभाग की कई टीमों को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से हुए नुकसान के आकलन के लिए सक्रिय कर दिया गया है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट आने के बाद प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Accident in UP: आगरा में साइकिल पर जा रहे किसान की सड़क दुर्घटना में मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से बसरेहर इलाके के खुडीसर गांव में किसान की मौत हो हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में महेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास आकाशीय बिजली गिरने से ठेले पर समोसा बेच कर जीवन यापन करने वाला एक दुकानदार संजीव कुमार(42) घायल हो गया। घायल दुकानदार को उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से इलाके के नेवरपुर में एक दर्जन मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसी तरह आकाशीय बिजली गिरने से भरथना इलाके के वेसौली सादिकपुर गांव में एक पूर्व सभासद का मकान धवस्त हो गया है जब की दूसरे इलाकों में कइयों मवेशियों के भी मरने की सूचनाएं सामने आई है। मृतक किसान के शव को स्थानीय थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: आकाशीय बिजली का दिखा कहर एक बुजुर्ग महिला की मौत, दो घायल, मवेशी की भी मौत