Etawah Heat Wave: हीट वेव से निपटने के लिए प्रशासन सर्तक, मास्टर प्लान किया गया लागू, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

डीएन ब्यूरो

भीषण गर्मी में हीट वेव से बचने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए पूरा फुल प्रूफ प्लान बनाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

हीट वेव से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट
हीट वेव से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट


इटावा: जिले में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने तीव्र रूप ले लिया है। दिन प्रतिदिन तापमान में इज़ाफा हो रहा है, और भीषण हीट वेव की चेतावनियां मौसम विभाग द्वारा जारी की जा चुकी हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए इटावा जिला प्रशासन ने हीट वेव से निपटने के लिए कमर कस ली है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के लिए एक हीट वेव मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

पशुओं के लिए भी व्यवस्था

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि वे जनसामान्य के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। नगर क्षेत्र में प्याऊ, टंकी और जल वितरण केंद्रों की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा पशुओं के लिए भी अलग से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है, जिससे जानवरों को गर्मी में राहत मिल सके।

अलर्ट पर फायर सेफ्टी विभाग 

यह भी पढ़ें | Etawah Accident: सवारियों से भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी, 13 लोग घायल

भीषण गर्मी के कारण खेतों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए फायर सेफ्टी विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए अग्निशमन दल को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन किसानों की फसलें आग की चपेट में आई हैं, उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता एवं मुआवजा प्रदान किया जा रहा है।

जिला अस्पताल में विशेष वॉर्ड

गर्मी के चलते बीमारियों के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में हीट वेव स्पेशल वार्ड की स्थापना कर दी गई है। इसमें पर्याप्त संख्या में बेड, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की गई है। अगर कोई व्यक्ति रात के समय भी अस्पताल पहुंचता है, तो उसके इलाज के लिए समुचित इंतजाम मौजूद हैं।

हीट वेव के दौरान लोगों की मदद के लिए कलेक्ट्रेट में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां एक विशेष टेलीफोन लाइन सक्रिय की गई है, जिस पर हीट वेव से पीड़ित व्यक्ति कॉल करके सहायता मांग सकता है। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं, जिनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Etawah: 13 साल के बच्चे ने रचा इतिहास, Taekwondo Championships जीतकर घर लौटा तो हुआ भव्य स्वागत

जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि पिछले वर्ष भी इटावा जिले द्वारा किए गए हीट वेव प्रबंधन प्रयासों को राज्य सरकार द्वारा सराहा गया था और जिले को प्रथम स्थान प्रदान कर सम्मानित किया गया था। इस वर्ष भी उसी प्रतिबद्धता के साथ सभी विभाग कार्य कर रहे हैं।

जनहित में अपील

जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि वे अत्यधिक गर्मी में दोपहर 12 से 4 बजे के बीच अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। हल्के और सूती कपड़े पहनें, अधिक से अधिक पानी पिएं और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम या टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें। हमारा प्रयास है कि जिले का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित और स्वस्थ रहे। हमने हीट वेव से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतज़ाम पूरे कर लिए हैं।










संबंधित समाचार