एटा: बेटी की बारात आने से पहले बदमाशों ने कर दी पिता की हत्या, शादी की खुशी मातम में बदली…जानें पूरा मामला

यूपी के एटा में बेटी की शादी की तैयारी कर रहे पिता की हत्या उसकी बेटी की शादी से ठीक पहले कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 July 2024, 1:12 PM IST
google-preferred

आगरा: मारहरा थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में आज माया प्रकाश की हत्या कर दी गई। आज ही उनकी बेटी की शादी है रात को बारात आनी थी लेकिन उनकी मौत के बाद घर में मातम फैल गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रेम प्रसंग में धारदार हथियार से गला रेतकर व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड ने भी मौके से साक्ष्य जुटाये हैं। बेटी की डोली उठन से पहले पिता की अर्थी उठने पर पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

मामले की सूचना मिलने पर एसएसपी राजेश कुमार सिंह, एएसपी व सीओ सदर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं गांव के लोगों में मातम पसरा हुआ है। पिता की हत्या के बाद शादी वाले घर में मची चीख पुकार से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दिख रही है। 

Published : 
  • 11 July 2024, 1:12 PM IST