शादी के 68 दिन बाद युवक ने छोड़ा घर, रिश्तेदार को पत्र भेजकर बोला- मेरी बीवी की सोच नहीं बदल सकती, जानें पूरा मामला
संदेश में अंकित ने लिखा था, “ढूंढा न जाए, वह मिलेगा नहीं।” उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा कि उसे उनसे कोई शिकायत नहीं है, बल्कि वह अपने जीवन से थक चुका है और दुनिया छोड़ रहा है। उसने अपने पत्नी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार बताया और लिखा कि उसकी सोच को बदलना संभव नहीं है।