

शादी वाले दिन दुल्हन के सपने मिट्टी में मिल गए। हाथों में मेहंदी और चेहरे पर मेकउप लगाए बैठी दुल्हन के दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पीड़ित दुल्हन
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उमर गार्डन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न मिलने पर दूल्हे ने ऐन वक्त पर शादी से इनकार कर दिया। सोमवार 16 जून को बारात आने वाली थी, लेकिन शाम से लेकर रात 10 बजे तक इंतजार के बावजूद बारात नहीं पहुंची। दुल्हन आयशा प्रवीण हाथों में मेंहदी लगाए दूल्हे का इंतजार करती रह गई और घरवाले बारातियों के स्वागत को तैयार बैठे रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, दुल्हन के भाई नदीम ने जानकारी दी कि 6 महीने पहले उन्होंने अपनी बहन आयशा का रिश्ता किला खजूरी निवासी इनाम के बेटे जीशान से तय किया था। उस वक्त जीशान के परिवार ने कुछ डिमांड रखी थीं, लेकिन नदीम ने स्पष्ट कर दिया था कि वे गरीब परिवार से हैं और ज्यादा दहेज नहीं दे सकते। इसके बावजूद उन्होंने मंगनी के समय 2 लाख रुपये नकद दे दिए थे।
शादी के दिन सामने आई बुलेट की मांग
शादी की तारीख तय होने के बाद 16 जून को बारात आनी थी। दिनभर तैयारियां होती रहीं। शामियाना सज चुका था, मेहमान घर पहुंच चुके थे और 500 लोगों के लिए खाना भी बनकर तैयार था। लेकिन अचानक जीशान के पिता इनाम ने दहेज में बुलेट बाइक की मांग रख दी। जब लड़की पक्ष ने यह मांग पूरी करने से इनकार किया तो दूल्हे पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया।
"बुलेट नहीं तो अपाचे दे दो" : दूल्हे के पिता
दुल्हन की मां रेशमा ने बताया कि दूल्हे के पिता इनाम ने फोन पर कहा कि उनके बड़े बेटे शारिक की शादी हाल ही में हुई है, जहां उन्हें दहेज में गाड़ी और अच्छा सामान मिला। इसलिए उन्होंने जीशान के लिए भी बुलेट मांगी और कहा कि अगर बुलेट नहीं दे सकते तो अपाचे बाइक ही दे दो।
बिचौलिया भी कर रहा था दहेज की मांग
रेशमा ने यह भी आरोप लगाया कि शादी तय कराने वाले बिचौलिये सलमान ने भी स्कूटर की मांग की थी। उन्होंने बताया कि मंगनी के समय ही लगभग दो लाख रुपये खर्च कर चुके थे।
पुलिस को दी गई सूचना
जब रात 10 बजे तक भी बारात नहीं आई तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मामला थाने ले जाकर तहरीर देने की बात कह कर लौट गई।