

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी नई फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की घोषणा की है।
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी नयी फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: करण जौहर की अगली फ़िल्म होगी RAW के जासूस पर बेस्ड, जानिए आखिर कौन हैं वो शख्स
सलमान जहां इस साल ईद पर अपनी फिल्म 'राधे' लेकर आ रहे हैं, वहीं उन्होंने अगले साल की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की घोषणा कर डाली है। सलमान ने ट्वीट कर बताया है कि हर साल की तरह अगले साल की ईद भी उन्होंने बुक कर ली है और इस दिन रिलीज़ होगी उनकी अगली फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली’।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के सिंघम स्टार दूर होना चाहते हैं एक्टिंग से, ये है वजह
उन्होंने बताया है कि इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे और इसकी कहानी साजिद नाडियाडवाला लिखेंगे जो इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे। (वार्ता)