Uttarakhand: कैलाश-मानसरोवरकी यात्रा आज हुई सम्पन्न

डीएन ब्यूरो

कैलाश-मानसरोवर की यात्रा पर गये 41 श्रद्धालुओं के आखिरी जत्थे के आज सुबह तिब्बत से भारतीय क्षेत्र में लौटने के साथ ही उत्तराखंड में स्थित लिपुलेख दर्रे के जरिए होने वाली इस वार्षिक तीर्थयात्रा रविवार को संपन्न हो गयी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पिथौरागढ़:  कैलाश-मानसरोवर की यात्रा पर गये 41 श्रद्धालुओं के आखिरी जत्थे के आज सुबह तिब्बत से भारतीय क्षेत्र में लौटने के साथ ही उत्तराखंड में स्थित लिपुलेख दर्रे के जरिए होने वाली इस वार्षिक तीर्थयात्रा रविवार को संपन्न हो गयी। 

यात्रा की नोडल एजेंसी कुमांउ मंडल विकास निगम (केएमवीएन) और पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने यहां बताया कि श्रद्धालुओं का आखिरी जत्था सुबह साढ़े सात बजे भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया ।

पिथौरागढ़ शिविर में निगम के प्रभारी दिनेश गुरूरानी ने बताया श्रद्धालु आज निगम के बूंदी शिविर में रूकेंगे और पिथौरागढ़ होते हुए नई दिल्ली पहुंचेंगे। गुरूरानी ने बताया कि इस वर्ष कुल 949 श्रद्धालु लिपुलेख के जरिये कैलाश मानसरोवर गये जिनमें से 23 को विभिन्न व्यक्तिगत कारणों से यात्रा बीच में छोड़कर लौटना पड़ा। साथ ही एक तीर्थयात्री की रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। मानसरोवर यात्रा नई दिल्ली से आठ जून को शुरू हुई थी। (भाषा)










संबंधित समाचार