Encounter in Gopalganj: पुलिस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड अपराधी का खेल खत्म, STF के जवान को भी लगी गोली

बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने संगीन अपराधिक वारदात में लिप्त इनामी बदमाश पर बड़ी कार्रवाई की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2025, 10:54 AM IST
google-preferred

गोपालगंज: जिले में शनिवार सुबह को गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के समीप एसटीएफ व कुख्यात अपराधी के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में उचकागांव थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी मनीष यादव ढेर हो गया। इधर, अपराधी की लगी गोली से एक एसटीफ का जवान भी घायल हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक घायल जवान की स्थिति अब खतरे से बाहर है। 

मौके पर एसटीएफ टीम

जानकारी के अनुसार कुख्यात मनीष यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी। पूर्व मुखिया अरविंद यादव हत्याकांड का वह नामजद आरोपी था।

मृतक मनीष कुमार

उस पर गोपालगंज जिले में कई हत्या के मामले दर्ज थे। मुखिया अरविंद यादव की हत्या के बाद गोपालगंज एसपी ने उस पर ₹50000 का इनाम रखा था। 

अपराधी मनीष यादव गोपालगंज जिले के ऊंचकागाव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव का निवासी था ।

मनीष यादव ने लूट और डकैती जैसे संगीन अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए ‘बाबू गैंग’ के नाम से गैंग खड़ा किया है। ‘बाबू गैंग’ में शामिल कई सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस को ‘बाबू गैंग’ के लीडर की लंबे समय से तलाश चल रही थी। हर बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था। पुलिस को इस बार ‘बाबू गैंग’ के लीडर मनीष यादव के पहुंचने की पुख्ता जानकारी मिली, जिसके बाद इलाके में नाकेबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन मुठभेड़ में कुख्यात मनीष यादव मारा गया।