Uttar Pradesh: फतेहपुर में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में पुलिस और शातिर गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश को मुठभेड़ में गोली लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: यूपी के फ़तेहपुर जिले में औंग पुलिस व स्वाट टीम-1 के साथ शातिर गौतस्करों की मुठभेड़ हो गई। बीती रात हुई  मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए। यह बदमाश कई मामलों में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश अंधेर का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान कब्लू उर्फ इस्तियाक पुत्र बफाती निवासी कोड़ा रजौड़ा थाना जहानाबाद के रूप में की गई। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक गाय, गोवध के उपकरण, 1 मोटरसाइकिल डिस्कवर, अवैध तमंचा, ढेर सारे जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किये हैं।

फ़तेहपुर के एसपी राजेंश सिंह ने बताया कि औंग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि औंग थाना क्षेत्र के कोड़िया रोड पर कुख्यात गौतस्कर आने वाला है। वह कई मामलों में वांछित है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्वाट टीम- 1 ने शातिर गौतस्कर को रुकने के लिये कहा लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने बदमाश पर जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में कब्लू उर्फ इस्तियाक पुत्र बफाती निवासी कोड़ा रजौड़ा थाना जहानाबाद के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है।

घायल बदमाश को पुलिस फोर्स ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस दौरान एक अन्य बदमाश, जो कब्लू का साला है, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।

गिरफ्तार किये गए बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है।










संबंधित समाचार