Encounter in Lucknow: लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, मुठभेड़ में कुख्यात को लगी गोली

लखनऊ की पीजीआई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। पढ़िए पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 February 2025, 10:57 AM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई इलाके में बुधवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वृंदावन सेक्टर-16 निवासी ऋचा शुक्ला बीते 05 फरवरी की शाम डिफेंस मैदान के पास टहल रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरे उनके गले से चैन लूट कर फरार हो गए थे।

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार की सुबह लूट में शामिल सिधौली निवासी सनी को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि लूट की वारदात में उसका साथी लुकमान भी शामिल था। जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और बुधवार की देर रात उसके ठिकाने का पता चला। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह भागने लगा।

पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश लुकमान के बाएं पैर में गोल लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक बाइक, तमंचा और लूटी गई चैन बरामद की गई है।