Employment: यूपी की महिलाओं के लिये नौकरी का सुनहरा मौका, पहुंचे इस रोजगार मेले में

यूपी के इटावा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिंक रोजगार मेले का आयोजन होगा, जिसमें महिलाओं और दिव्यांगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 March 2024, 12:24 PM IST
google-preferred

इटावा: जनपद की महिलाओं के लिए खुशी की खबर है। दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को गृह नगर में ही रोजगार का अवसर मिलेगा। जिला सेवायोजन कार्यालय ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को नौकरी मुहैया कराने के लिए 7 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया है।

यह भी पढ़ें: डा. अनिल अग्रवाल ने गाज़ियाबाद में किया ‘सांसद रोजगार मेले’ का आयोजन

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रोजगार मेले में दिव्यांगों को भी अवसर मिलेगा।

बता दें कि आठ को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है लेकिन महाशिवरात्रि का अवकाश होने की वजह से सात मार्च को रोजगार मेला लगेगा। 

जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसमें आठ कंपनियां महिलाओं व दिव्यांगों को रोजगार मुहैया कराएंगी। महिला अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक योग्यता व साक्षात्कार के आधार पर होगा।

यह भी पढ़ें: रोजगार मेले में देंगे 1 लाख अपॉइंटमेंट लेटर, जानिये किस राज्य को मिले सबसे अधिक नियुक्ति पत्र 

सचिन कुमार ने बताया कि वैसे तो जिले में हर माह रोजगार मेले लग रहे हैं लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पिंक रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमें अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई व पॉलिटेक्निक से प्रशिक्षण ले चुके युवा शामिल होंगे। पदों के अनुरूप इनका वेतनमान 10 से 18 हजार रुपये तक होगा। 

उन्होंने बताया कि इस पहल का एकमात्र उद्देश्य है कि जिले के दिव्यांगों और महिला अभ्यर्थियों को गृह नगर में ही रोजगार उपलब्ध हो। उम्मीद है कि इस मेले से महिला अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा।

ये कंपनियां लेंगी हिस्सा

रोजगार मेले में बजाज कैपिटल, न्यू एलनबेरी, यूनिलीवर, इन्नोव, डॉ. रेड्डी फाउंडेशन, क्वेश कॉरपोरेशन सहित आठ कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

Published : 
  • 6 March 2024, 12:24 PM IST

Advertisement
Advertisement