डा. अनिल अग्रवाल ने गाज़ियाबाद में किया ‘सांसद रोजगार मेले’ का आयोजन; केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, डिप्टी CM केशव मौर्य और सांसद अनिल बलूनी रहे मौजूद

डीएन ब्यूरो

गाज़ियाबाद में शनिवार को सांसद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में तमाम क्षेत्रों से जुड़ी 200 कंपनियां मौजूद रहीं और पांच हजार से अधिक युवाओं ने नौकरी के लिए पंजीकरण किया। पढ़ें पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

'सांसद रोजगार मेले’ को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
'सांसद रोजगार मेले’ को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल


गाजियाबाद: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है, क्योंकि भारत हर क्षेत्र में सफलता के नित नये मुकाम हासिल कर रहा है। हम लगातार युवाओं को रोजगार के नये मौके उपलब्ध करा रहे हैं और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। 

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ये बातें एचआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, गाजियाबाद में आयोजित 'सांसद रोजगार मेले' में बतौर मुख्य अतिथि कही। रोजगार मेले का आयोजन भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया। 

रोजगार मेले की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा की गई। इस मौके पर भाजपा सांसद अनिल बलूनी समेत क अन्य नेता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | यूपी राज्य सभा चुनाव: जानिए कौन है अनिल अग्रवाल, जिन पर भाजपा ने खेला बड़ा दांव

रोजगार मेले को संबोधित करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के तेजी से विकास कर रहा है। युवाओं की दक्षता और रोजगार के लिए सरकार द्वारा कई उपाय किये जा रहे है। देश और प्रदेश में आज कंपनियां युवाओं के पास जाकर उनको नौकरी का ऑफर दे रही है।  

'सांसद रोजगार मेले' का संबोधित करते केशव प्रसाद मौर्य

कार्यक्रम में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ (एकेटीयू) के कुलपति जेपी पांडेय, गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा, संस्था के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, अनेक मंत्री, सांसद, विधायक समेत गाजियाबाद जिले के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

‘सांसद रोजगार मेले’ में तमाम क्षेत्रों से जुड़ी 200 से अधिक कंपनियां मौजूद रहीं।

रोजगार मेले में उमड़ी भीड़

‘सांसद रोजगार मेले’ में इंटरव्यू समेत तमाम प्रक्रियाओं के बाद नौकरी के लिये चयनित किये गये कई युवाओं को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केशव प्रसाद मौर्य, अनिल बलूनी ने नियुक्ति पत्र भी सौंपे। इस मेले में पांच हजार से अधिक युवाओं ने नौकरी के लिए पंजीकरण किया। 










संबंधित समाचार