डा. अनिल अग्रवाल ने गाज़ियाबाद में किया ‘सांसद रोजगार मेले’ का आयोजन; केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, डिप्टी CM केशव मौर्य और सांसद अनिल बलूनी रहे मौजूद
गाज़ियाबाद में शनिवार को सांसद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में तमाम क्षेत्रों से जुड़ी 200 कंपनियां मौजूद रहीं और पांच हजार से अधिक युवाओं ने नौकरी के लिए पंजीकरण किया। पढ़ें पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गाजियाबाद: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है, क्योंकि भारत हर क्षेत्र में सफलता के नित नये मुकाम हासिल कर रहा है। हम लगातार युवाओं को रोजगार के नये मौके उपलब्ध करा रहे हैं और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ये बातें एचआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, गाजियाबाद में आयोजित 'सांसद रोजगार मेले' में बतौर मुख्य अतिथि कही। रोजगार मेले का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया।
Union Minister Piyush Goyal said at 'Sansad Rozgar Mela' in Ghaziabad: Indian economy is currently growing at the fastest rate in the world. The whole world is looking at India. We are constantly providing employment to the unemployed. The program has been organized by BJP MP Dr… pic.twitter.com/SKT1ik5Yve
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 29, 2023
रोजगार मेले की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा की गई। इस मौके पर भाजपा सांसद अनिल बलूनी समेत क अन्य नेता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
यूपी राज्य सभा चुनाव: जानिए कौन है अनिल अग्रवाल, जिन पर भाजपा ने खेला बड़ा दांव
UP Deputy CM Keshav Maurya said at 'Sansad Rozgar Mela' in Ghaziabad: The country is progressing continuously under the leadership of Prime Minister Narendra Modi.
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 29, 2023
India is now free of corruption. Earlier no one thought of 'Rozgar Mela'. Now youths are being given jobs… pic.twitter.com/Z6EoYyEGU4
रोजगार मेले को संबोधित करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के तेजी से विकास कर रहा है। युवाओं की दक्षता और रोजगार के लिए सरकार द्वारा कई उपाय किये जा रहे है। देश और प्रदेश में आज कंपनियां युवाओं के पास जाकर उनको नौकरी का ऑफर दे रही है।
कार्यक्रम में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ (एकेटीयू) के कुलपति जेपी पांडेय, गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा, संस्था के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, अनेक मंत्री, सांसद, विधायक समेत गाजियाबाद जिले के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ग़ाज़ियाबाद: सांसद रोजगार मेले को लेकर युवाओं की उमड़ी भारी भीड़, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य हैं कार्यक्रम अध्यक्ष, देखिए रोजगार मेले को लेकर क्या बोले आयोजक भाजपा सांसद डा. अनिल अग्रवाल pic.twitter.com/COvIMuGqQQ
यह भी पढ़ें | गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 29, 2023
‘सांसद रोजगार मेले’ में तमाम क्षेत्रों से जुड़ी 200 से अधिक कंपनियां मौजूद रहीं।
‘सांसद रोजगार मेले’ में इंटरव्यू समेत तमाम प्रक्रियाओं के बाद नौकरी के लिये चयनित किये गये कई युवाओं को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केशव प्रसाद मौर्य, अनिल बलूनी ने नियुक्ति पत्र भी सौंपे। इस मेले में पांच हजार से अधिक युवाओं ने नौकरी के लिए पंजीकरण किया।