Rozgar Mela: रोजगार मेले में देंगे 1 लाख अपॉइंटमेंट लेटर, जानिये किस राज्य को मिले सबसे अधिक नियुक्ति पत्र

‘रोजगार मेला’ के पहले और तीसरे दौर में सबसे अधिक नियुक्ति पत्र बांटने के मामले में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह देश में शीर्ष पर रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 February 2024, 9:31 AM IST
google-preferred

पोर्ट ब्लेयर: पिछले साल 26 सितंबर और सोमवार को आयोजित 'रोजगार मेला' के पहले और तीसरे दौर में सबसे अधिक नियुक्ति पत्र बांटने के मामले में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह देश में शीर्ष पर रहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 47 स्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'रोजगार मेला' के तहत नव नियुक्त व्यक्तियों को लगभग एक लाख नियुक्ति पत्र वितरित किए।

यह भी पढ़ें: कलकत्ता हाई कोर्ट ने अंडमान के उपराज्यपाल पर जुर्माना लगाया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के सचिव (कार्मिक) सी. अरविंद ने बताया, “सभी 47 स्थानों में से, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पहले और तीसरे दौर में अधिकतम संख्या में नियुक्ति पत्र वितरित करने के मामले में शीर्ष स्थान पर रहा। पहले दौर में 865 नियुक्त पत्र जबकि तीसरे दौर में 2,721 नियुक्त पत्र सौंपे गए।”

Published : 
  • 13 February 2024, 9:31 AM IST

Related News

No related posts found.