Uttar Pradesh: SDM के आदेशों को ताख पर रख रहे नपा कर्मी, गंदगी ने लोगों का जीना किया मुश्किल

जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस से बचने के लिए लड़ाई लड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ महराजगंज में नगर पालिका सदर का कोरोनो महामारी से लड़ने का दावा खोखला नजर आ रहा है।पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2020, 12:29 PM IST
google-preferred

महराजगंजः एक तरफ सरकार कोरोना वायरस को हराने के लिए बड़े बड़े कदम उठा रही है और लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील कर रही है। वहीं महराजगंज में नगर पालिका सदर का कोरोनो महामारी से लड़ने का दावा खोखला नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

जानकारी के मुताबिक नगर के मेन चौराहे पर शौचालय पसरा हुआ है और नाली के गंदे पानी से आने वाली भयंकर बदबू ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। यहां के कर्मचारी अपनी मनमानी के कारण एसडीएम के आदेशों को भी ताख पर रख दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः पांच महीने से लावारिस की तरह भटक रहे हैं निलंबित आईएएस अमरनाथ उपाध्याय, अकड़ हुई ढ़ीली

एसडीएम/ईओ अविनाश कुमार के आदेश को भी नजरअंदाज कर रहे हैं नगर पालिका के कर्मचारी। ताजा मामला सोमवार का ही है। जब ईओ अविनाश कुमार ने मौके का निरीक्षण किया तो वहां गंदगी देखी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर ऐसा ही हाल रहा को कैसे हराएंगे यहां के निवासी कोरोना वायरस को।