बलिया: अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध उपभोक्ताओं ने एक्सईएन का किया घेराव, मांगपत्र सौंपा

डीएन ब्यूरो

बलिया जनपद मेंं हो रही अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त उपभोक्ताओं ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय रामपुर कार्यालय पर छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू के आह्वान पर मंगलवार को घेराव कर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मांगपत्र एक्सईएन को सौंपा
मांगपत्र एक्सईएन को सौंपा


बलिया: जनपद मेंं हो रहे अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त उपभोक्ताओं ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय रामपुर कार्यालय पर छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू के आह्वान पर मंगलवार को घेराव कर प्रदर्शन किया। वही तीन सूत्रीय मांगपत्र विद्युत विभाग के एक्सईएन को सौंपा। 

बता दे कि बीते एक माह से शहर सहित ग्रामीणांचलों मेंं बिजली आपूर्ति  निर्वाध संचालित नहीं हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार 3 से 4 घंटे बिजली दी जा रही है। जबकि शहर में 10 से 12 घंटे आपूर्ति दी जा रही है। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने छात्रनेता व समाजसेवी रानू पाठक के नेतृत्व मेंं रामपुर कार्यालय पहुंचे, जहां अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर शहर में व्याप्त विद्युत व्यवस्था की समस्याएं गिनाई।

यह भी पढ़ें | बलिया: 25 मार्च को होली मनाने के सरकारी आदेश का जानिये क्यों हो रहा है विरोध, ब्राह्मण समाज मुखर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कहाकि जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमराई हुई है। ग्रामीण इलाकों में भी लगातार कटौती की जा रही है। बीते एक पखवारे से जिले भर में बिजली की आपूर्ति ध्वस्त है। भीषण गर्मी में कटौती से लोग बेहाल है। वही विद्युत के अभाव में पेयजल नलकूपों का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने शहर के शहीद पार्क चौक से रेलवे स्टेशन रोड सहित तमाम सड़कों से नंगे बिजली तार को अतिशीघ्र हटाने सहित भूमिगत बिजली किए जाने की मांग की। शहर की स्थिति तो बद से बदतर हो गई है, लोग पानी के लिए तरस रहे है।  

अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश ने बताया कि ऊपर से जितनी बिजली मिल रही है उतनी ही सप्लाई की जा रही है। शहर में जर्जर तार, जर्जर खंभों को तत्काल ठीक कर व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर छात्र नेता अमित यादव, रामबहादुर यादव धवन, रमेश कुमार, मोहित गुप्ता, राहुल मिश्रा, अवनीश पांडेय अनंत, बबलू यादव,भीम,मोहित गुप्ता, विवेक पांडेय, रंजीत चौहान, अभिषेक सिंह, अजीत गुप्ता, गोल्डी कुमार, कृष्णा जायसवाल, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | बलिया: फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर प्रदर्शन, मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का किया एलान










संबंधित समाचार