ED Raid: अवैध खनन मामले में ईडी ने झारखंड, राजस्थान में छापे मारे

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी अवैध खनन और धन शोधन मामले में झारखंड और राजस्थान में 10 से अधिक स्थानों पर छापे मारे रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ईडी ने झारखंड, राजस्थान में छापे मारे
ईडी ने झारखंड, राजस्थान में छापे मारे


रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी अवैध खनन और धन शोधन मामले में झारखंड और राजस्थान में 10 से अधिक स्थानों पर छापे मारे रहे हैं।

सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और हजारीबाग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेंद्र दुबे के आवासों पर तलाशी ली।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: झारखंड में IAS पूजा सिंघल के आवास सहित कई जगहों पर ED का छापा, जानें क्यों पड़ा छापा?

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने साहिबगंज के जिला कलेक्टर के झारखंड तथा राजस्थान के आवासों पर तलाशी ली।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत केंद्रीय एजेंसी लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापे मार रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि साहिबगंज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, पूर्व विधायक पप्पू यादव, जेल विभाग के कुछ अधिकारियों और एक पुलिस कांस्टेबल के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | ED Raid: राजस्थान में ईडी ने ‘अवैध’ खनन से जुड़े धनशोधान मामले में तलाशी ली

इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए अनेक प्रयासों के बावजूद ईडी के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।










संबंधित समाचार