ED Raid: राजस्थान में ईडी ने ‘अवैध’ खनन से जुड़े धनशोधान मामले में तलाशी ली

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन क्षेत्र में कथित अनियमितताओं से जुड़ी धनशोधन मामले की जांच के तहत बुधवार को राजस्थान में कई स्थानों पर छापे मारे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2024, 12:08 PM IST
google-preferred

जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन क्षेत्र में कथित अनियमितताओं से जुड़ी धनशोधन मामले की जांच के तहत बुधवार को राजस्थान में कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।

यह भी पढ़ें: राशन घोटाला मामले में ED के सामने अभी तक पेश नहीं हुए शाहजहां शेख

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी खनन क्षेत्र और राज्य सरकार के संबद्ध विभागों में कथित अनियमितताओं की जांच से जुड़ी है।

यह भी पढ़ें: सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दो यात्रियों से दो किलो सोना बरामद किया

कार्रवाई का विस्तृत विवरण अभी नहीं मिला है।