जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे : सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दो यात्रियों से दो किलो सोना बरामद किया
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ओमान के मस्कट से आये दो यात्रियों के पास से दो किलोग्राम सोना बरामद किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ओमान के मस्कट से आये दो यात्रियों के पास से दो किलोग्राम सोना बरामद किया है।
दोनों आरोपी ब्यावर जिले के रहने वाले है।
यह भी पढ़ें |
विमान चालक दल का सदस्य हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी में गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए मस्कट से आए दो यात्रियों को सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे रोका गया।
उन्होंने बताया कि यात्रियों ने यह सोना कैप्सूल के रूप में अपने मलाशय में छिपा रखा था।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
बरामद सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.30 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। यात्रियों से पूछताछ की जा रही है।