राशन घोटाला मामले में ED के सामने अभी तक पेश नहीं हुए शाहजहां शेख

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के फरार नेता शाहजहां शेख सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष अबतक पेश नहीं हुए। उन्हें कई करोड़ रुपये के राशन घोटाले के सिलसिले में तीसरा समन जारी किया गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ED के सामने अभी तक पेश नहीं हुए शाहजहां शेख
ED के सामने अभी तक पेश नहीं हुए शाहजहां शेख


कोलकाता:  पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के फरार नेता शाहजहां शेख सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष अबतक पेश नहीं हुए। उन्हें कई करोड़ रुपये के राशन घोटाले के सिलसिले में तीसरा समन जारी किया गया था। 

अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारी सॉल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित अपने दफ्तर में सवालों की सूची के साथ टीएमसी नेता का इंतजार कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ईडी के अधिकारी ने  बताया, “ हम सुबह से शाहजहां शेख का इंतजार कर रहे हैं। वह अबतक सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित हमारे कार्यालय में पेश नहीं हुए हैं। उनकी ओर से कोई भी हमारे अधिकारियों के सामने आज पेश नहीं हुआ है। हम उनकी आज शाम तक प्रतीक्षा करेंगे।”

यह भी पढ़ें | ED Raid: राशन घोटाले में ईडी के सामने पेश नहीं हुए टीएमसी नेता शाहजहां शेख

यह भी पढ़ें: महिला आयोग ने संदेशखाली का दौरा किया, प्रदर्शनकारी महिलाओं से की बात

ईडी ने करोड़ों रुपये के राशन घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर टीएमसी नेता को समन जारी किया था।

ईडी के सूत्रों ने कहा कि अगर टीएमसी नेता समन का जवाब नहीं देते हैं, तो वे कानूनी रास्ते तलाश सकते हैं। एजेंसी ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें | West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती के स्वास्थ्य में सुधार, सोमवार को अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी 

ईडी ने घोटाले के सिलसिले में तलाशी अभियान के बाद 24 जनवरी को शाहजहां के आवास को सील कर दिया था।

पांच जनवरी को ईडी अधिकारियों की एक टीम पर भीड़ ने तब हमला कर दिया गया था जब उन्होंने संदेशखालि में टीएमसी नेता के आवास में प्रवेश करने की कोशिश की थी। हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे।










संबंधित समाचार