Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती के स्वास्थ्य में सुधार, सोमवार को अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

डीएन ब्यूरो

दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के बाद डॉक्टर सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने पर फैसला करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अभिनेता  मिथुन चक्रवर्ती
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती


कोलकाता: दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के बाद डॉक्टर सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने पर फैसला करेंगे। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चक्रवर्ती (73) को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद 10 फरवरी को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें: सीने में दर्द... मिथुन चक्रवर्ती की अचानक बिगड़ी तबीयत, जानिये पूरी खबर 

यह भी पढ़ें | Mithun Chakraborty: सीने में दर्द... मिथुन चक्रवर्ती की अचानक बिगड़ी तबीयत, जानिये पूरी खबर

अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ डॉक्टरों, एक फिजियोथेरेपिस्ट, एक स्पीच थेरेपिस्ट और अन्य विशेषज्ञों ने आज सुबह उनकी स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की। वह स्थिर, पूरी तरह से सचेत, स्वस्थ और सक्रिय हैं। हम उनके कुछ परीक्षण करने के बाद तय करेंगे कि उन्हें आज छुट्टी देनी है या नहीं।’’

अस्पताल में चक्रवर्ती की एमआरआई समेत अन्य चिकित्सीय परीक्षण हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सीने में दर्द की शिकायत के बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया 

यह भी पढ़ें | प.बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को अस्पताल से छुट्टी मिली

इससे पहले दिन में, भाजपा सांसद दिलीप घोष ने अस्पताल में चक्रवर्ती से मुलाकात की थी।










संबंधित समाचार