West Bengal: महिला आयोग ने संदेशखाली का दौरा किया, प्रदर्शनकारी महिलाओं से की बात

पश्चिम बंगाल महिला आयोग के एक दल ने सोमवार को सुबह उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली में ‘‘तनावग्रस्त इलाकों’’ का दौरा किया और उन महिलाओं से बात की जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शेख अभी फरार है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 February 2024, 2:33 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल महिला आयोग के एक दल ने सोमवार को सुबह उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली में ‘‘तनावग्रस्त इलाकों’’ का दौरा किया और उन महिलाओं से बात की जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शेख अभी फरार है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आयोग की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय और एक अन्य सदस्य ने संदेशखाली में कई महिलाओं से बातचीत की। संदेशखाली में इन आरोपों को लेकर पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

गंगोपाध्याय ने  कहा, ‘‘मैंने व्यक्तिगत रूप से उनसे बात की और उनकी शिकायतों पर गौर किया है। अब, हम उनके आरोपों की जांच करेंगे। मैंने पुलिस से इस पर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।’’

यह भी पढ़ें: भाजपा ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिएइन मुद्दों पर लगाया दांव

संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने दावा किया है कि शाहजहां शेख और उसके 'गिरोह' ने उनका यौन उत्पीड़न करने के अलावा, जमीन के बड़े हिस्से पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया है।

उन्होंने पिछले महीने से फरार शाहजहां को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। वह उस वक्त फरार हो गया था जब कथित राशन घोटाले में उसके घर पर छापा मारने गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पश्चिम बंगाल सरकार को एक पत्र भेजकर संदेशखाली में आरोपों को लेकर 48 घंटे के भीतर एक रिपोर्ट देने को कहा है।

यह भी पढ़ें: टीएमसी बलात्कारी पार्टी है& संदेशखाली हिंसा पर पश्चिम बंगाल भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी

राज्य सचिवालय में एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने पत्र में कहा कि संदेशखाली में महिलाओं के ‘‘यौन उत्पीड़न’’ को लेकर शाहजहां और उसके समर्थकों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं।

Published : 
  • 12 February 2024, 2:33 PM IST

Advertisement
Advertisement