Uttarakhand News: हरिद्वार में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम पर ठगी, जानिये पूरा मामला
हरिद्वार में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और ICC अध्यक्ष का फर्जी सचिव बनकर ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और ICC अध्यक्ष जय शाह का फर्जी सचिव बनकर ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी जय शाह का निजी सचिव बनकर मौज लूट रहा था और लोगों से ठगी करने का प्रयास कर लिया था। पुलिस ने आरोपित के पास से फर्जी आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक खडखडी हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत एआरटीओ चौक स्थित होटल उदमन आर्चिड के रिशेप्शनिस्ट विशाल पोखरियाल ने पुलिस को तहरीर देकर जय शाह का फर्जी निजी सचिव बनकर होटल की 5 मार्च से सुविधाएं लेने तथा लोगो को बुलाकर फर्जी मीटिंग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें |
Haridwar में बिल्डरों की तानाशाही चरम पर, धोखाधड़ी से हड़पी मजार की जमीन, फिर देखिए क्या किया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम का गठन कर होटल में छापा मारा। पुलिस ने छापे के दौरान फर्जी सचिव को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने आरोपित के पास से ICC का एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ, जिसमें जय शाह एवं आरोपी अमरिन्दर की फोटो लगी है। आईडी कार्ड पर जय शाह के हस्ताक्षर भी है तथा आईडी कार्ड के बीच में अशोक स्तम्भ का चिन्ह व उसके नीचे ICC का लोगो भी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Haridwar: शराब ठेके के खिलाफ विरोध तेज, भैरव सेवा संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
आरोपित का नाम पता अमरिन्दर सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढी जिला फिरोजपुर पंजाब बताया।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस आरोपित के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटा रही है।