Covid19 in UP: कोरोना के कारण इन तीन दिन इलाहाबाद हाई कोर्ट में नहीं बैठेंगी अदालतें..

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसका असर इलाहाबाद हाई कोर्ट की बैठक पर भी पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण इन तीन दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट में अदालतें नहीं बैठेंगी। पढ़ें पूरी खबर..

इलाहाबाद हाई कोर्ट (फाइल फोटो)
इलाहाबाद हाई कोर्ट (फाइल फोटो)


प्रयागराजः यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कारण इन तीन दिनों के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में अदालतें नहीं बैठेंगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना से पीड़ित यूपी के कैबिनेट मंत्री को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में भर्ती

इलाहाबाद हाई कोर्ट में 12, 13 और 14 अगस्त को अदालतें नहीं बैठेंगी। इन दिनों केवल अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई होगी। उक्त तीनों दिन न्यायिक और प्रशासनिक कार्य भी नहीं होंगे। इस दौरान स्टाफ भी कम ही रहेंगे। केवल नए दाखिल मुकदमों और बैकलाग को निपटाने के लिए रिपोर्टिंग अनुभाग सीमित स्टाफ से कार्य करेगा।

यह भी पढ़ेंः यूपी में बड़ी संख्या मे पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर 

मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर द्वारा पारित किए गए इस आदेश में  ये कहा गया है कि इसके तहत 12 और 13 अगस्त को सुने जाने वाले मुकदमें 17और 18 अगस्त को सुने जाएंगे। बता दें कि हाल ही में हाई कोर्ट में भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए गए स्टाफ की स्थिति के बाद ये फैसला लिया गया है। 










संबंधित समाचार