NCAP 5-स्टार सेफ्टी के साथ VinFast VF6-VF7 बनीं भारत की सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक SUV
VinFast की इलेक्ट्रिक SUVs VF6 और VF7 को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। दोनों गाड़ियों ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में शानदार स्कोर किया, जिससे भारतीय EV बाजार में VinFast की सेफ्टी को लेकर मजबूत स्थिति बनी है।