Dry Day in Delhi: दिल्ली में इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, सरकार ने जारी की ड्राई डे की नई लिस्ट

दिल्ली सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले और प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पांच ड्राई डे का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2024, 10:57 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने चुनावों और प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शनिवार को ड्राई डे की नई लिस्ट जारी की है। अप्रैल से जून 2024 के बीच 5 ड्राई डे घोषित किए हैं। इन पांच ड्राई डे में से तीन ड्राई डे सिर्फ अप्रैल में हैं, जबकि एक मई और एक जून में है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली में मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले 23 मई की शाम 6 बजे से 25 मई की शाम 6 बजे तक और फिर 4 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के मतगणना दिवस के कारण ड्राई डे घोषित किया गया है। इसके अलावा, लोकसभा चुनाव के कारण दिल्ली में 100 मीटर की दूरी के अंदर मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा। 

Holi 2024 : होली के दिन नहीं खुलेगी एक भी शराब की दुकान

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी से सट्टे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बागपत जिलों से 100 मीटर की दूरी पर लोकसभा चुनाव के चलते 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक चुनाव खत्म होने के 48 घंटे पहले ड्राई डे रहेगा। निर्धारित दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

दिल्ली से सटे जिलों में भी बंद रहेंगी शराब की दुकानें

राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बागपत और गौतमबुद्ध नगर जिलों से 100 मीटर की दूरी पर लोकसभा चुनाव की वजह से 24 अप्रैल की शाम 6 बजे तक चुनाव खत्म होने के 48 घंटे पहले ड्राई डे रहेगा। इन निर्धारित दिनों के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।