Holi 2024 : होली के दिन नहीं खुलेगी एक भी शराब की दुकान, मनाया जाएगा ड्राई डे

होली के दिन कई शराब की दुकानें बंद रहने वाली है। सरकार ने होली पर सभी शराब की दुकाले बंद करने का फैसला किया है। डाइनामाइट की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए

Updated : 16 March 2024, 12:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: होली एक भारतीय पर्व है जो खुशियों का त्योहार है। होली के त्योहार में लोग रंगों से खेलते हैं, गाने गाते हैं, और मिठाईयाँ खाते हैं। परंतु इस दिन कुछ लोग शराब पीकर हंगामा करते हैं। इस लिए सरकार ने होली के दिन शराब की सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है।  

क्यों होंगी शराब की दुकाने बंद
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक होली के दिन भी दिल्ली और अन्य शहरों में शराब की सभी दुकानें बंद रहने वाली हैं। सरकार ने ये फैसला इस लिए लिया है क्योंकि होली के दिन कुछ लोग शराब पीकर काफी ज्यादा हंगामा करते हैं।

जिसके कारण कई लोंगो को परेशानियों को सामने करने पड़ता है। शराब पीने वाले लोग शराब पीकर गुंडागर्दी और मारपीट करते हैं। इस लिए सरकार ने इस साल 2024 पर होली के दिन सभी शराब की दुकाने बंद करने का निर्णय लिया है। 

मनाया जाएगा शुष्क दिवस

होली, जिसे रंगों का त्योहार भी कहा जाता है, इस दिन लोग एक दूसरे को रंग- गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हैं। परंतु इस दिन कोई भी व्यक्ती शराब पीकर गुंडागर्दी, मारपीट और किसी प्रकार का हंगामा ने करे इस लिए इस दिन शराब की दुकानों पर ताले लगे रहेंगे।

सरकार इस दिन सभी को ड्राई डे  यानी शुष्क दिवस मनाने की सलाह देती है। ड्राई डे  यानी शुष्क दिवस के दिन सभी शराब की बिक्री करने वाली दुकाने, क्लब, बार आदि बंद रहते हैं।

Published : 
  • 16 March 2024, 12:43 PM IST

Advertisement
Advertisement