Crime in UP: चंदौली में दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, व्यापारियों में भारी आक्रोश, बाजार बंद, राजमार्ग जाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक दवा कारोबारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों ने रविवार को बाजार बंद किया और राजमार्ग पर जाम लगायाय़ पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़

दवा कारोबारी की हत्या से लोगों में भारी आक्रोश
दवा कारोबारी की हत्या से लोगों में भारी आक्रोश


चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। सरेआम हुई हत्या की इस वारदात लोगों में भारी आक्रोश है। रविवार सुबह आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार को बंद कराया और जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित दवा कारोबारियों ने रविवार को हाईवे पर जाम लगा दिया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। 

हत्या की इस वारदात को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल ने रविवार को डीएम और एसपी को 24 घंटे के अंदर हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने को कहा है। उन्होंने पीड़ित परिजनों से भी मुलाकात कर सांत्वना जतायी और। सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भी रविवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और मामले में हर मदद का आश्वासन दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के हथियानी गांव के समीप पिपरपतिया पुल के पास बदमाशों ने शनिवार शाम को मेडिकल स्टोर संचालक धीरज गुप्ता (30) की गोली मारी गई। धीरज गुप्ता को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। 

रविवार सुबह बड़ी संख्या में आक्रोशित व्यापारी सड़कों पर निकले। नगर के व्यापारियों ने दवा व्यवसायी की हत्या के खिलाफ सभी दुकानों और बाजारों को बंद कराया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दुकानदारों से दुकान बंद करने का आह्वाहन किया। व्यापारियों ने 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

एसपी अंकुर अग्रवाल ने 12 घंटे में अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। पुलिस वारदात की छानबीन कर रही है। 










संबंधित समाचार