DRDO Apprentice: डीआरडीओ में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, ऐसे मिलेगी जॉब

डीआरडीओ में नौकरी देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 April 2025, 7:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: डीआरडीओ में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के गैस टरबाइन रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट (GTRE) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का एलान किया है। तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्रों में करियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है।

इच्छुक उम्मीदवारों को NATS की आधिकारिक वेबसाइट (nats.education.gov.in) पर जाकर आवेदन करना होगा।

आवेदन तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 8 मई 2025 निर्धारित की गई है।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत डीआरडीओ में अप्रेंटिस के कुल 150 पद भरे जाएंगे।  

 शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक (इंजीनियरिंग - बीई / बी.टेक), स्नातक (गैर इंजीनियरिंग बी.कॉम. / बी.एससी. / बी.ए / बीसीए, बीबीए), डिप्लोमा और आईटीआई पास होना चाहिए। इसके अलावा हर एक पद के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अगल है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

आयु सीमा
वहीं उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
•    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाएं।  
•    होमपेज पर दिए गए "Apprentice Registration" लिंक पर क्लिक करें।  
•    आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।  
•    लॉग इन कर फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।  
•    जानकारी की पुष्टि करें और सबमिट करें।  
•    फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Published : 
  • 10 April 2025, 7:25 PM IST

Related News

No related posts found.