महराजगंजः डीएम उज्ज्वल कुमार ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण, जाना वृद्धों का दर्द

डीएन ब्यूरो

फरेन्दा में बुधवार को जिलाधिकारी महराजगंज उज्ज्वल कुमार ने वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें वृद्ध लोगों की सारी सुविधाओं का जायजा लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

डीएम उज्ज्वल कुमार ने वृद्धों में  बांटा कम्बल
डीएम उज्ज्वल कुमार ने वृद्धों में बांटा कम्बल


महराजगंजः 8 जनवरी बुधवार को जिलाधिकारी महराजगंज उज्ज्वल कुमार ने शाम 6:10 पर फरेंदा में स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी की संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर वृद्धों को मिलने वाली खान-पान की सुविधाओं को लेकर हर एक वृद्ध से पूछताछ की। 

यह भी पढ़ेंः बेखौफ बदमाशों का बढ़ता जा रहा आतंक, घर में घुसकर किया हमला 

वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते हुए डीएम उज्ज्वल कुमार

इसके अलावा आश्रम में उपस्थित वृद्ध जनों को कंबल वितरण कर उनकी कुशलता की जानकारी ली और आश्रम के खान-पान को लेकर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वृद्धों को कहा कि किसी प्रकार की कोई आवश्यकता हो तो अगली विजिट में कोई भी वृद्ध बेहिचक बता सकता है। 

यह भी पढ़ेंः बकरा व्यापारियों ने एसएसबी जवानों के खिलाफ डीएम से की शिकायत

कंबल बांटते हुए डीएम उज्ज्वल कुमार

आश्रम की इस व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने आश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटियार को धन्यवाद ज्ञापित किया, इस दौरान उप जिला अधिकारी फरेंदा , नगर पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार