

पुलवामा हमले में शहीद हुए महराजगंज के शहीद पंकज त्रिपाठी के परिजनों को डीएम उज्ज्वल कुमार ने एक लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः मंगलवार को फरेन्दा जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरेन्दा पहुंचे डीएम उज्ज्वल कुमार ने फरियाद लेकर आये फरियादियों के समस्याएं सुनी।
साथ ही पुलवाला हमले में शहीद पंकज त्रिपाठी के परिजनों को एक लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट भी दिया और कहा की सुरक्षित भविष्य के लिए कारगर होगा।
उन्होनें कहा की फिक्स्ड डिपॉजिट बच्ची के सुरक्षित भविष्य के लिए काम आएगा, इस दौरान सीडीओ पवन अग्रवाल, एसपी और जिले के आलाधिकारी भी मौजूद रहे।