Amazon से खरीदा था पुलवामा हमले के लिए विस्फोटक, PayPal से हो रही ISIS को फंडिंग, जानें कैसे हुआ खुलासा
FATF ने इस रिपोर्ट में भारत के दो बड़े आतंकी हमलों वर्ष 2019 का पुलवामा हमला और वर्ष 2022 का गोरखनाथ मंदिर हमला का उदाहरण देते हुए बताया है कि इन वारदातों में भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और डिजिटल पेमेंट सिस्टम्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।