

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मंगलवार को पुलवामा आत्मघाती हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मंगलवार को पुलवामा आत्मघाती हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलवामा के लेथपोरा में सीआरपीएफ शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने का आयोजन किया।
सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा आत्मघाती हमले के शहीदों को जम्मू कश्मीर जोन के अतिरिक्त महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी और महानिरीक्षक कश्मीर ऑपरेशन सेक्टर एम एस भाटिया सहित सीआरपीएफ के अधिकारियों और अन्य सुरक्षा बलों तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। (वार्ता)