महराजगंज: पांच वर्ष पूर्व आतंकी हमले में शहीद हुए पंकज त्रिपाठी के घर जुटे लोग

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पांच वर्ष पूर्व आतंकी हमले में फरेंदा के हरपुर टोला बेलहिया निवासी पंकज त्रिपाठी शहीद हो गए थे। शहीद को याद करने तमाम लोग उनके घर पर जुटे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 February 2024, 6:09 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पांच वर्ष पूर्व आतंकी हमले में फरेंदा के हरपुर टोला बेलहिया निवासी पंकज त्रिपाठी शहीद हो गए थे।

बुधवार को पांचवी पुण्यतिथि पर बेलहिया स्थित शहीद स्थल पर लोगों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया।

शहीद मेले का आयोजन
पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी शहीद की पुण्यतिथि पर उनके गांव बेलहिया स्थित शहीद पंकज त्रिपाठी स्मारक पार्क में शहीद मेले का आयोजन किया गया।

परिजन भी पहुंचे
शहीद स्मारक पर शहीद के पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी, पत्नी रोहिणी त्रिपाठी, भाई शुभम त्रिपाठी, पुत्र प्रतीक व पुत्री वान्या समेत अन्य परिजन पहुंचे और अश्रुपूरित नेत्रों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

श्रद्धासुमन अर्पित करते पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम प्रकाश सिंह

जनप्रतिनिधियों ने भी दी श्रद्धांजलि 
सांसद पंकज चौधरी, पूर्व प्रमुख राम प्रकाश सिंह, पूर्व विधायक शिवेंद्र चौधरी, विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर अजय चौधरी, अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, राजेश त्रिपाठी, विष्णु देव त्रिपाठी, राघवेंद्र मिश्र, दीपांशु मणि त्रिपाठी, अविनाश प्रताप सिंह, मनोज मिश्रा ग्राम प्रधान समेत तमाम लोगों ने शहीद स्थल पर पहुंच शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Published : 
  • 14 February 2024, 6:09 PM IST

Related News

No related posts found.