जिला पोषण समिति की समीक्षा में डीएम नाराज, दर्जन भर सीडीपीओ का वेतन रोका, जानिए पूरा मामला
जिला पोषण समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को कड़ी फटकार लगाई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति और शिक्षा विभाग की समीक्षा की है। पोषण समिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प, नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, सैम/मैम बच्चों के पोषण की स्थिति, टीएचआर और नवाचार सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।
उन्होंने उच्च पोषण युक्त पूरक भोजन दिए जाने के परिणामस्वरूप आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति और उनके सुधार के विषय में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें |
डीएम अनुनय झा समीक्षा बैठक में हुए नाराज, अफसरों को दिये ये सख्त आदेश
डीपीओ द्वारा बताया गया कि सभी ब्लॉकों में उच्च पोषण युक्त पूरक भोजन का वितरण कराया जा रहा है और बच्चों की उपस्थिति व स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने जवाब पर असंतोष व्यक्त करते हुए बेसलाइन सर्वे के उपरांत हुए सुधार के संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। रिपोर्ट प्रस्तुत होने तक किसी भी सीडीपीओ का वेतन जारी न करने का शख्त निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें |
कोल्हुई में मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल, कई लोगों को उठा ले गई पुलिस
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माणकार्य के प्रगति की जानकारी लेते हुए अवशेष आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाने हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया।
आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को प्राथमिकताओं का निर्धारण करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।