घुघली में बाप-बेटे के बीच विवाद के बाद मारपीट, पिता की मौत

महराजगंज जनपद के घुघली क्षेत्र में पिता पुत्र के बीच विवाद में हुई मारपीट के बाद पिता की मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2025, 12:56 PM IST
google-preferred

महराजगंज: वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर की रात को घुघुली क्षेत्र में पिता पुत्र के बीच विवाद में पिता की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घुघली थाने के गांव विशुनपुर गबडुआं निवासी घुरहू यादव की उसके पुत्र मुरारी के साथ घरेलू विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी। मारपीट में घुरहू घायल हो गया

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल घुरहू को अस्पताल पहुंचाया गया।

अब आज बुधवार को घुरहू की अस्पताल में मृत्यु हो गई।

शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। इस दौरान अभियुक्त पुत्र के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।