जयंत चौधरी को लेकर जारी अटकलों पर डिंपल यादव ने लगाया विराम, जानिये क्या बोलीं सपा सांसद
जयंत चौधरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः राष्ट्रीय लोकदल (RLD) सुप्रीमो जयंत चौधरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। लोकसभा चुनाव से पहले चौधरी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ जाने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं, विपक्ष तमाम अटकलों को खारिज कर रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जयंत चौधरी कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
दस सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डिंपल यादव प्रवासी मजदूरों की मदद करते दिखीं
नई दिल्लीः मुझे नहीं लगता जयंत चौधरी ऐसा कोई कदम उठाएँगे, जिससे किसानों को क्षति पहुँचे@samajwadiparty @yadavakhilesh @dimpleyadav pic.twitter.com/uIGxqpVZLN
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 7, 2024
'किसानों के खिलाफ काम कर रही सरकार'
यह भी पढ़ें |
डिंपल यादव की रैलियों में भीड़ उमड़ने से सपा के हौसले हुए बुलंद
डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "बजट में MSP का जिक्र नहीं है। रेसलर बहनों का सरकार ने अपमान किया है। मुझे नहीं लगता राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी कोई ऐसा फैसला लेंगे जिससे किसानों को क्षति पहुंचे।"